बोनी कपूर और श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गए थे। 22 फरवरी को काफी धूमधाम से मोहित मारवाह की शादी हुई। शादी समारोह के बाद वहां तकरीबन-तकरीबन सभी लोग वापस लौट आए। बोनी कपूर के मुंबई लौटने के बाद भी श्रीदेवी वहां रूकी रहीं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि शादी के बाद भी श्रीदेवी दुबई में क्यों रुकी रहीं। इस बारे में राज्यसभा सांसद और श्रीदेवी- बोनी कपूर के दोस्त अमर सिंह का कहना है कि श्रीदेवी दुबई में अपनी पेटिंग्स की प्रदर्शनी लगाने वाली थीं और उसमें उनकी कुछ पेंटिग्स की निलामी भी होनी थी। इसलिए वो दुबई में रूकीं थी।
आपको बता दें कि श्रीदेवी एक अच्छी एक्टर के साथ साथ एक डांसर और एक बहुत बड़ी अच्छी पेंटर भी थी। श्रीदेवी ने अपनी भतीजी यानि सोनम कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ में उन्हीं के एक पोज़ की पेंटिंग बनाई थी और दूसरी पेंटिंग फेमस डांसर माइकल जैक्सन की बनाई थी।