परिवार नियोजन का दूत बन कर निकला सारथी वाहन…..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए डॉ सुरेश सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी ने कायार्लय से सारथी वाहन को रवाना किया | उन्होंने बताया कि 29 मार्च से 16 अप्रैल तक सारथी वाहन जिले के सभी ब्लाक एवं गांवो में समुदाय के बीच जाकर लोगो को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक करेगा | इससे लोगो को परिवार नियोजन की नियमित सेवाओ के साथ-साथ नियत सेवा दिवस की जानकारी मिलेगी |
प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण है | इस ओर स्वास्थ्य महकमा पूरा ध्यान दे रहा है | जन समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता एवं पहुँच बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं | आंकड़ों पर गौर करें तो जिले की कुल प्रजनन दर 4.9 है | जिसे वर्ष 2020 तक 2.1 तक लाने का लक्ष्य रखा गया है | रामबरन यादव जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि सारथी वाहन शहर से लेकर गाँव में भ्रमण करेगा जहाँ पर लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी के साथ खाने वाली गर्भनिरोधक गोली एवं कंडोम का वितरण भी होगा | इस अवसर पर अमिताभ पाण्डेय प्रसाशनिक अधिकारी, अरविंद त्यागी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, सुरेश चन्द्र वरिष्ठ सहायक अधिकारी और डॉ अनिल कुमार जिला कुष्ठ परामर्श दाता सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे |
परिवार नियोजन की आधुनिक विधियाँ :-
स्थायी विधि – पुरुष एवं महिला नसबंदी
अस्थायी विधि –
अंतरा तिमाही इंजेक्शन
छाया साप्ताहिक गोली
कंडोम
कापर टी
प्रसव पश्चात कापर टी
माला एन
आपातकालीन गोली