रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
सीतापुर बस के परिचालक को दबंगो ने जम कर पीटा चालक व् परिचालकों ने चक्का किया जाम
बीती रात बिसवां लखनऊ मार्ग पर थाना रामपुर कला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मझिगवां कला में गाड़ी संख्या UP 34 AT 0192 कैसरबाग डिपो के परिचालक आयुष पाण्डेय को बीते दिनों हुए विवाद को लेकर दबंगो ने जमकर पीटा ,घटना की जानकारी मिलते ही सभी चालक व परिचालक अपने वाहनों को अपने चिन्हित स्थान पर खड़ा कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं जिसके बाद संचालन प्रारंभ होगा ।
आप को बताते चले बीती रात्री मव सिधौली व् बिसवां मार्ग पे दबंगो द्वारा परिचालक को जमकर मारा गया था कई यात्री भी घायल हो गए थे पुलिस को सूचना मिलते ही बस को अपने कब्जे में लेकर थाने पे चली गई थी नजदीकी अस्पताल में परिचालक का इलाज के लिए भेज दिया था उसी बात को लेकर आज सभी परिवाहन विभाग के चालक व् परिचालकों ने चक्का जाम कर दिया ।
ऐसो रामपुर कला ने बताया 20 अज्ञात लोगो पे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जारही है