28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

पर्यावरण एवं मानव जाति को बचाने के ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष अधिक से अधिक संख्या में लगाएं-अपर्णा बिष्ट यादव

  • कोविड ने मानव को प्राण-वायु का महत्व बता दिया
  • बीअवेयर संस्था के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस 5 जून पर स्वयंसेवी संस्था बीअवेयर की तरफ से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण के महत्व को समाझाते हुए सन्देश दिया, “ऑक्सीजन मानव जीवन के लिए प्राण वायु है जिसका उदाहरण हम सब इस कोविड़ महामारी में देख चुके हैं और ऑक्सीजन का एकमात्र प्राकृतिक स्रोत वृक्ष ही हैं। इसके तो आइए हम सब संकल्प लें कि कल दिनांक 5 जून को पड़ने वाले पर्यावरण दिवस पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ एवम् शुद्ध बनाएं।

इस अवसर पर बीअवेयर की टीम द्वारा 251 पेड़ों जिनमें मुख्य रूप से नीम , कदम , पीपल , आम , आवंला ,हरसिंगार , गुड़हल , तुलसी , चंपा , चमेली , गुलाब , केला ,अमरूद,जामुन एवम् अशोक आदि शामिल हैं, को लगवाने का अभियान शुरु किया गया। इस अवसर पर बीअवेयर टीम की तरफ से अनुभव अस्थाना, गौरव,ओंकार नाथ,श्रवण कश्यप, बबलू
ताज, उषा गोस्वामी, विवेक बलियान, मोहित गुप्ता, पायल जी, सुमित आदि उपस्थित थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें