नई दिल्ली। मन में कुछ बड़ा करने की इच्छा हो तो उम्र कभी आड़े नहीं आती है। ऐसा ही कुछ हुआ है दिल्ली की 23 वर्षीय लड़की पल्लवी सचदेवा के साथ। वह इस छोटी उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा पास करने वाली देश की संभवत: पहली लड़की बन गई हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट सचदेवा आइसीआइसीआइ बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को अपना आदर्श मानती हैं। उन्हें अंतराष्ट्रीय वित्तीय कंपनी बार्कले से शानदार ऑफर मिला है। तीनों परीक्षाएं पास करना कितना कठिन था, इस बारे मे पूछे जाने पर सचदेवा कहती हैं, एक बार यदि आप विषय को समझ जाए तो वह उतना कठिन रहता है। सचदेवा ने सीए, सीएस और सीडब्ल्यूए की परीक्षा क्रमश: आइसीएआइ दिल्ली, आइसीएआइ दिल्ली और आइसीएआइ कोलकाता से पास किए हैं।
सचदेवा ने फोन बातचीत में बताया कि उन्हें हमेशा इस बात में विश्वास रहा कि अच्छी समझ के साथ तैयारी करने से विषय आसान हो जाते हैं। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर पल्लवी सचदेवा ने कहा कि वह अगले महीने ब्रिटिश आधारित ग्लोबल बैंकिंग कंपनी बार्कले ज्वाइन करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरा इस वित्तीय संस्थान में काम करने का सपना रहा है और मैंने इसे हासिल कर लिया। सचदेवा वर्तमान में नोएडा स्थित एक दवा कंपनी से जुड़ी हुई हैं और वह इसकी आइपीओ योजना पर काम कर रही हैं।