बहराइच . पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के चरण 07 अपैल को सफल बनाने तथा अभियान के प्रति लोगों में जन जागरूकता पैदा करने के उददेश्य से जिला चिकित्सालय परिसर बहराइच से जन-जागरण वाहन रैली निकाली गयी। सुसजिजत वाहनों की रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमाकान्त वर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. के.राम ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर चिकित्सालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.के. टण्डन, डी.एच.र्इ.आर्इ.ओ. दाउद अहमद, यूनीसेफ के जिला कोआर्डिनेटर सुभाष पटेल सहित अन्य सम्बनिधत लोग मौजूद रहे वाहन रैली जिला चिकित्सालय से निकल कर डिगिहा, स्टेशन रोड, गुलाम अलीपुरा, दरगाह, भिनगा बस स्टैण्ड, गल्ला मण्डी होते हुए नूरूददीन चक, कुष्ठ अस्पताल, सलारगंज, चांदपुरा चौराहा, नानपारा बस स्टैण्ड, घण्टाघर, पीपल चौराहा, रोडवेज़, डिग्री कालेज, डी.एम. बंगला, पानी टंकी होते हुए पुन: जिला चिकित्सालय में आकर सम्पन्न हुर्इ। रैली में शामिल वाहनों पर स्थापित ध्वनि विस्तारक यंत्रों से पोलियो अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था और लोगों से अपील की जा रही थी कि वह अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 07 अपैल को बूथ पर लाकर अनिवार्य रूप से पोलियों की खुराक उन्हें पिलवायें और जनपद को पोलियों मुक्त रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमाकान्त वर्मा ने बताया कि इस चक्र में ट्रार्इवैलेन्ट वैक्सीन का प्रयोग किया जायेगा। अभियान दिवस के दिन 07 अपैल को प्रात: 08:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के 07 लाख 42 हज़ार 773 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी जिसके लिए 1805 बूथ बनाये गये हैं। प्रत्येक बूथ पर बच्चों को दवा पिलाये जाने के लिए एक-एक वैक्सीनेटर तथा बूथ तक बच्चों को लाने के लिए दो-दो सहायकों की डयूटी लगायी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान बच्चे छूटने न पाये इसके लिए चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस अडडा आदि जगहों पर 55 ट्रांजि़ट बूथ तथा भटठों एवं घुमन्तू जनजाति की बसितयों में जाकर पोलियो की खुराक देने के लिए 40 मोबाइल टीमें भी बनायी गयी हैंं। पोलियों अभियान के सफल संचालन के लिए 377 पर्यवेक्षक तथा 47 सेक्टर सुपरवार्इज़र लगाये गयें हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पोलियो अभियान के लिए चिनिहत 90 हार्इरिस्क क्षेत्रों के लिए सम्बनिधत अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वहा पर शत-प्रतिशत बूथ कवरेज सुनिशिचत करायेंगे। इसके अलावा जनपद के समस्त ब्लाक स्तरीय सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शीत श्रृंखला में वैक्सीन भेज दी गयी है। सभी जगहों पर शीत श्रृंखला बनाये रखने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं।मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमाकान्त वर्मा ने आमजन से अपील की है कि 07 अप्रैल को 0 से 05 वर्ष तक के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बूथ पर लाकर उन्हें पोलियो की खुराक पिलवायें।