28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

पवन पुत्र की हनुमान जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई तथा भंडारे का भी किया आयोजन

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी /NOI-उत्तर प्रदेश के सीतापुर की ग्राम सभा सेउता में हनुमान जन्म दिवस के अवसर पर भंडारे का किया गया आयोजन इस के उपलक्ष में भक्तगणों का सुबह से तांता लगा रहा भंडारे का आयोजन भी किया गया तथा कस्बे के दक्षिण में स्थापित हनुमान मंदिर पर यह आयोजन किया गया इस भंडारे में उपस्थित रही। आयोजक रामचंद्र पोरवाल चुन्नीलाल नागेंद्र सिंह छोटे लाल अभिषेक गुप्ता अटल पोरवाल पिंटू सोनी नंदराम राजपूत बिष्णु पाल संजय यादव आदि लोगों की उपस्थिति में मनाया हमारे प्राचीन ग्रंथों अनुसार प्रतिवर्ष को हनुमान जयंती मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। प्रभु श्री हनुमान, भगवान श्री राम के बहुत बड़े भक्त, पूरे भारत में हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा प्रभु श्री राम में अपनी गहरी आस्था के कारण पूजे जाते हैं। हनुमान जयंती हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा हिन्दूओं के एक महत्वपूर्ण त्योहार के रुप में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाई जाती है। यह एक महान हिन्दू उत्सव है,
श्री हनुमंत शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक हैं, व जादुई शक्तियों और बुरी आत्माओं को जीनते की क्षमता रखने वाले देवता के रूप मे पूजे जाते हैं।
शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती हर वर्ष दो बार मनाई जाती है, पहली चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन और दूसरी कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन। वाल्मीकि रामायण के अनुसार, हनुमान जी का जन्म कर्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन हुआ था। वहीं पुराणों के अनुसार भगवान शिव जी ने माता अंजना के गर्भ से रुद्रावतार हनुमान के रूप में जन्म लिया थ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें