सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा 28अप्रैल पशु चिकित्साधिकारी रामपुर मथुरा ने एक इन्जेक्शन लगवाये जाने के एवज मे माँगे पाँच सौ रुपये सुविधा शुल्क।पीड़ित ने मुख्य जिला पशु चिकित्साधिकारी सीतापुर को लिखा शिकायती पत्र।मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मथुरा कस्बा निवासी करुणेस दीक्षित ने मुख्य जिला पशु चिकित्साधिकारी के नाम से दिये गये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि हमारी एक भैँस लगभग दस दिनो से बीमार थी । जिसका इलाज करवाये जाने के लिये रामपुर मथुरा मे तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राकेश मलिक के पास कई दिनो से चलकर इलाज करने की बात कह रहा था । बड़ी मुश्किल से आज दिनाँक 28अप्रैल को लगभग 2:30बजे अस्पताल की गाड़ी से आये।बीमार भैँस को एक इन्जेक्शन लगाया जिसके एवज मे पाँच सौ रुपये सुविधा शुल्क की माँग करने लगे । तब पीड़ित ने डॉक्टर राकेश मलिक को मात्र सौ रुपये ही दिये । और बीमार भैँस के चारो पैरों मे खुरपका बीमारी के इलाज करने की बात कही । तब डॉक्टर साहब डाँटते हुए कहा कि इसका इलाज खुद तुम अपने हाँथो से कर लो । और बैरंग वापस लौट गये।फिलहाल पीड़ित ने यह आरोप लगाये हैं।वहीँ डॉक्टर की कार्य शैली से क्षेत्र के पशु पालकों मे भी रोष व्याप्त है ।कई बार जानकारी देने के बावजूद भी डॉक्टर साहब इलाज करने नही पहुँचते है।