हैदराबाद:तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने की बात करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की चार सीटें जीतें। राव ने यहां बालनगर में एमएसएमई उद्योगों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहते हुए गांधी पर पलटवार किया कि राहुल जहां भी उतरे हैं, वह कांग्रेस के लिए ‘असफलता साबित हुआ है।’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पुत्र केटीआर ने कहा, ‘बार-बार यह उत्तर प्रदेश और कई अन्य चुनावों में साबित हुआ। राहुल गांधी के हार के रेकॉर्ड को देखते हुए वह राजनीति के लिए असंगत हैं। लोगों ने उन्हें पहले ही भुला दिया है।’
बता दें कि राहुल गांधी ने तेलंगाना दौरे के दौरान कहा था कि ‘राज्य का गठन सिर्फ मुख्यमंत्री के परिवार के फायदे के लिए नहीं हुआ है।’ वहीं टीआरएस नेता ने राहुल के बयान को ‘महासदी का जोक’ करार दिया है।