28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

पहले चरण में होने वाले चुनाव की तैयारियों को देखने खुद पहुंचे, मथुरा के DM

लखनऊ । कल 11 फ़रवरी को पश्चिम यूपी में पहले चरण का मतदान किया जाना है। बता दें कि ये मतदान उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 73 सीट पर होने हैं । ऐसे में कल के चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसी के चलते आज मथुरा के जिलाधिकारी नितिन बंसल और एसएसपी ने प्रथम चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों का जाएजा लिया।

तीन से चार प्रतिशत EVM अभी कर्मचारियों ने नहीं ली-

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावी महासमर में कल पहले चरण का मतदान किया जाना है। ऐसे में चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क और सजग नज़र आ रहा है। इसी के चलते आज मथुरा जिलाधिकारी ने कल होने वाले चुनाव की तैयारियों का जाएजा लिया।

डीएम नितिन बंसल ने बताया की अभी भी 3 से 4 प्रतिशत EVM पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों ने नही प्राप्त की हैं। जिसे देखते हुए कोशिश की जा रही है ये मशीनें जल्द से जल्द पोलिंग पार्टी के कर्मचारी आकर ले लें। उन्होंने कहा की अगर किसी कारण कुछ कर्मचारी नही आते हैं तो इसके लिए भी हमारी रिज़र्व टीम भी तैयार है।

डीएम मथुरा ने कहा कि बिना किसी वैध कारण के जो कर्मचारी हाजिर नही होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा। इसके अलावा उन कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें