28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

पहले चरण में UP में 3 बजे तक 55% मतदान : UP चुनाव 2017|

नई दिल्ली/नोएडा,NOI | यूपी चुनाव के पहले चरण में तेज मतदान का सिलसिला अब तक जारी है. तीन बजे तक सभी प्रमुख क्षेत्रों में 52 से 55 फीसदी तक मतदान होने की खबर है. सभी प्रमुख क्षेत्रों से मिल रही रिपोर्ट के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि है कि इस बार पहले के मुकाबले अच्छा मतदान होगा.
चुनाव आयोग से मिले आंकड़े के अनुसार दोपहर तीन बजे तक जलेसर में 53 फीसदी मुजफ्फरनगर में 54 फीसदी, बुलन्दशहर में 54.5 फीसदी और चौधरी अजीत सिंह के शहर बागपत में 54 फीसदी का मतदान हुआ है.
वहीं एटा में 53.38 फीसदी, मारहरा में 55.33 फीसदी, कासगंज में 51 फीसदी, शामली में 54 फीसदी, मेरठ में 54.62 फीसदी और ताजमहल की नगरी आगरा में 51.17 फीसदी मतदान हुआ है. अगर ऐसा ही ट्रेंड चलता रहा तो शाम के समय पांच बजे तक, जब कि मतदान होना बन्द हो जाएगा, मतदान का प्रतिशत सत्तर के करीब भी जा सकता है. यह अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा होगा क्योंकि पिछले चुनावों में लोगों की इतनी भागीदारी कम ही मौकों पर दिखी है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें