28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

पहले युवक को मारी टक्कर, फिर कार की छत पर शव लेकर 3 km भागा ड्राइवर

car_1474436860तेलंगाना के महबूबनगर में एक तेज रफ्तार कार ने शख्स को जोरदार टक्कर मारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स श्रीनिवासलु(38) की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच आरोपी ड्राइवर राजश्री रेड्डी पकड़े जाने के डर से शव को कार की छत पर ही लेकर 3 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। 
इस बीच वहां मौजूद लोगों ने कार को रोकना चाहा, लेकिन रेड्डी ने कार को नहीं रोका और कार की रफ्तार बढ़ा कर भागने की कोशिश की। कुछ बाइक सवार लोगों ने काफी दूर जा कर कार रुकवा दी। लाश तो बरामद कर ली गई, लेकिन आरोपी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा। 
एनडीटीवी की खबर के अनुसार घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की है और कार शेवरोले कुरनूल की ओर से आ रही थी। उसी दौरान पेशे से लेबर श्रीनिवासलु रोड़ पार कर रहा था, लेकिन रफ्तार से गाड़ी चला रहे रेड्डी ने उसे नहीं देखा और टक्कर मार उसकी जान ले ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ड्राइवर लाश समेत कार को हैदराबाद ले जा रहा था। साथ ही यह कार हैदराबाद के व्यापारी की है।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें