तेलंगाना के महबूबनगर में एक तेज रफ्तार कार ने शख्स को जोरदार टक्कर मारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स श्रीनिवासलु(38) की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच आरोपी ड्राइवर राजश्री रेड्डी पकड़े जाने के डर से शव को कार की छत पर ही लेकर 3 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की है और कार शेवरोले कुरनूल की ओर से आ रही थी। उसी दौरान पेशे से लेबर श्रीनिवासलु रोड़ पार कर रहा था, लेकिन रफ्तार से गाड़ी चला रहे रेड्डी ने उसे नहीं देखा और टक्कर मार उसकी जान ले ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ड्राइवर लाश समेत कार को हैदराबाद ले जा रहा था। साथ ही यह कार हैदराबाद के व्यापारी की है।