28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

पाँच दिन से फूँका पडा ट्रांस्फार्मर अँधेरे में रहने को मजबूर ग्रामवासी।

शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्राधौरहरा खीरी:NOI- तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतापुर मे करीब पाँच दिन से फूँका पड़ा ट्रांस्फार्मर अँधेरे में रहने को विवश है ग्राम वासी कई बार जेई विद्युत से कहने के बाद भी नही बदला गया है ट्रांस्फार्मर। तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित बसंतापुर गाँव में ब्रहस्पतिवार को दिन मे ट्रांस्फार्मर फूँक गया था तब से आज तक बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नही दिया है जबकि गाँव वालों ने जेई विद्युत से कई बार कहा भी फिर भी नही बदला गया है जिससे गाँव वाले अँधेरे में रहने को मजबूर हैं राममिलन, रविप्रकाश, कमरू, रमेश कुमार, राधे, जनकादेवी, मौजीलाल, अच्छेलाल , स्वामी दयाल, सुरेंद्र, ब्रजरानी आदि ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि पाँच दिन से गाँव की बिजली गुल है और जेई के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है आज जब जेई से फिर गाँव वालों ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह हड़ताल पर जिला मुख्यालय पर है। इस तरीके से कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है जिसका खामियाजा गरीब जनता भुगत रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें