28 C
Lucknow
Sunday, November 10, 2024

पांच राज्यों में जोर-शोर से जुटें बीजेपी नेता: अमित शाह

 NOI  बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने में जोर-शोर जुटने को कहा है. अमित शाह ने पार्टी नेताओं से गोवा और पंजाब में सरकार की वापसी के साथ यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में कमल खिलाने का दावा किया. इस बैठक में बीजेपी ने राजनीतिक दलों में मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता के लिए एक समिति का भी गठन किया है.

‘दुनिया भर में पीएम मोदी की चर्चा’
कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह के अध्यक्षीय भाषण के बाबत जानकारी देते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया, ‘अमित शाह ने इस बैठक में सरकार के दो ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र किया, पहला सर्जिकल स्ट्राइक और दूसरा विमुद्रीकरण (नोटबंदी).’ अमित शाह ने कहा कि दुनियाभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की चर्चा हो रही है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भारत के विकास और बेहतर नीतियों के लिए लोगों ने नोटबंदी को भरपूर समर्थन दिया, निकाय चुनाव के नतीजे इसका प्रमाण है.

वहीं एलओसी के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के लॉन्चपैड पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी अध्यक्ष की बातों के हवाले से जावड़ेकर ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत का जवाब है. लेकिन दुर्भाग्य से विपक्षी पार्टियों को पता ही नहीं कि इस पर क्या बोला जाए. एक नेता इसे खून की दलाली कहते हैं, दूसरे इस पर सबूत मांगते हैं.’

तृणमूल पर साधा निशाना
इसके साथ ही अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाले में तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी दफ्तर पर हमले पर टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे वैचारिक रूप से नहीं लड़ सकते, इसलिए बौखलाहट में हिंसा कर रहे हैं. इसी वजह से संवैधानिक संस्थाओं और पार्टी दफ्तरों पर हमला किया जा रहा है. अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई का सामना करने के बजाय तृणमूल कार्यकर्ता हिंसा कर रहे हैं.

बता दें कि अगले महीने से शुरू हो रहे पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए खासे महत्वपूण माने जा रहे हैं, जो कि पार्टी की दिशा तय करेंगे. ऐसे में दो दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पार्टी के चुनाव एजेंडे पर पूरा फोकस रहने वाला है.

बीजेपी कार्यकारिणी में अमित शाह की कही खास बातें
1. नोटबंदी का फैसला एक साहसिक कदम था. यह फैसला गरीब का भाग्य सुधारने के लिए लिया गया और गरीब इसके पक्ष में हैं
2. नोटबंदी से टैक्स चोरी रुकेगी. अब हर ट्रांजेक्शन डिजिटल हो रहा है और हर चीज का हिसाब मिल रहा है.
3. नोटबंदी से काले धन पर प्रहार हुआ है, जाली नोट खत्म हुए हैं. भीम ऐप 70 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुआ है.
4. जनता ने इसमें भरपूर साथ दिया. हाल ही के निकाय चुनाव में हमें मिली जीत यह दर्शाती है.
5. नोटबंदी के बाद 10,000 से ज्यादा सीटों पर चुनाव हुए, उसमें से 8000 से ज्यादा सीट पर बीजेपी को विजय मिली.
7. इससे सारे विपक्षी दल एक्सपोज हो गए. कांग्रेस ने तो दूध के लिए भी लोगों को लाइन में लगवाया था.
8. सरकार को थोड़े समय के लिए नहीं, बल्कि लंबे समय के लिए निर्णय लेने पड़ते हैं.
9. बहुत सोच-विचार के बाद नोटबंदी का निर्णय लिया गया. अन्य निर्णयों की तरह इसकी तैयारी भी ढाई साल से चल रही थी.
10. संगठन बीजेपी की ताकत है, इसीलिए पार्टी के 11 करोड़ से ज्यादा सदस्य बने हैं.
11. हम यह साल लोक कल्याण वर्ष के रूप में मना रहे हैं. कार्यकर्ता इसमें समय दान करें.
12. यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी जीतेगी. पंजाब में हमारी सत्ता बरकरार रहेगी और मणिपुर की इबोबी सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे.
13. मणिपुर में बंद खत्म करो इस आधार पर चुनाव लड़ेंगे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें