भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान से एक बार एक पाकिस्तानी लड़की ने सवाल करते हुए पुछा कि आप मुसलमान होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हैं? इस सवाल पर इरफान ने शानदार जवाब दे डाला।
इरफान ने उस लड़की को बड़ी ही सौम्य तरीके से जवाब देते हुए कहा, “मैं भारतीय हूं इसलिए मैं भारत के लिए खेलता हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है। यह घटना आज भी मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। हालांकि, क्रिकेट कैरियर के दौरान ऐसी कई घटनाएं हुई, जिस पर मैं गर्व कर सकता हूं।”
उन्होंने बताया उनका जवाब सुनकर वो पाकिस्तानी लड़की चुप हो गई।
नागपूर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें इस बात का जिक्र किया और इस वाक्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एक बार लाहौर की एक कॉलेज छात्रा ने उनसे यह सवाल किया था, जिसे सुनकर वह एकदम हैरान हो गए थे।