28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

पाकिस्तानी लड़की ने लगाई मदद की गुहार, सुषमा स्वराज ने थामा उसका हाथ

mos1_091116014726नई दिल्ली। पाकिस्तान से आई गीता के बाद अब सुषमा स्वराज मधु की मदद करने जा रही हैं। मधू पाकिस्तान से यहां पढ़ाई के लिए आई हैं लेकिन यहां के डॉक्यूमेंट्स न होने की वजह से उसे एडमीशन लेने में परेशानी आ रही है। लेकिन सुषमा स्वराज और अरविंद केजरीवाल ने मधु की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है और मदद का आश्वासन दिया है।

शनिवार को सुषमा स्वराज़ ने मधु से मुलाकात की और उसे गले लगाकर आश्वासन दिया है कि जल्द ही मधु का स्कूल में एडमिशन हो जाएगा। पाकिस्तान से आई मधु ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख अपनी परेशानी बयां की थी। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने मधु से एडमिशन न मिल पाने की वजह पूछी। इसके जवाब में मधु ने बताया कि ‘मैम मैं पाकिस्तान से लगभग ढाई साल पहले यहां आई हूं। क्योंकि मुझे पढ़ने का बहुत मन है और आगे कुछ करना चाहती हूं, इसलिए दिल्ली के भाटी माइंस स्थित संजय कॉलोनी के सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में एडमिशन चाहती थी। इसके लिए 2 साल में कई बार स्कूल के चक्कर काटे। प्रिंसिपल से भी मिली। लेकिन स्कूल की तरफ से पहले कहा गया कि आधार कार्ड लाओ, एफीडेविट लाओ। जैसे-तैसे हमने वो बनवाया लेकिन बाद में स्कूल ने यह कहकर एडमिशन देने से मना कर दिया कि डेट खत्म हो चुकी है।

सुषमा ने फिर मधु से भारत आने की वजह पूछी परिवार की जानकारी ली। मधु ने कहा ‘मेरे पापा की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। मां पाकिस्तान में है और मैं अपने भाई और कुछ रिश्तेदार के साथ यहां भाटी माइन्स के संजय कॉलोनी में रहती हूं। पाकिस्तान में पढ़ाई अच्छी नहीं थी, इसलिए यहां आ गई। इसके बाद सुषमा स्वराज ने CM केजरीवाल को फोन मिलाया और उनसे कहा ‘केजरीवाल जी आपने पाकिस्तान से यहां आई लड़की मधु के बारे में सुना होगा, मीडिया के द्वारा मुझे भी पता चला। वह लड़की अभी मेरे साथ है, उसे भाटी माइन्स के सरकारी स्कूल में एडमिशन चाहिए, वह पढ़ना चाहती है। उसका एडमिशन करवा दीजिए। केजरीवाल जी ने भी जवाब में मधु के जल्द एडमिशन का भरोसा दिया और कहा कल से परसों तक में मधु को बुलाकर एडमिशन करवाता हूं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें