28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को दिया वीजा, 25 को हो सकती है मुलाकात


​नई दिल्ली (20 दिसंबर): पूरी दुनिया में अपना फजीहत कराने के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के परिजनों को वीजा दे दिया है। पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मोहम्मद फैसल ने कहा कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी कर दिया है, ताकि वो इस्लामाबाद पहुंचकर जाधव से मुलाकात कर सकें।

Pakistan High Commission in New Delhi issued the visas to the mother and wife of Commander Jadhav to visit Islamabad to meet him, today.

— Dr Mohammad Faisal (@ForeignOfficePk) December 20, 2017

भारत सरकार और जाधव को परिजनों की अपील पर पाकिस्तान ने यह वीजा जारी किया है। साथ ही पाकिस्तान ने इस्लामाबाद दौरे के समय जाधव के परिजनों की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया है। कुलभूषण से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात 25 दिसंबर को होनी है। इस दौरान भारतीय उच्यायोग का कोई अधिकारी उनके साथ मौजूद रह सकता है।

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने बीते अप्रैल में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने मई में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का रुख किया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें