नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गृहमंत्री शुजा खानजादा के कार्यालय में रविवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।
डॉन ऑनलाइन की रपट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि यह दुर्घटना अटक शहर में घटी है। विस्फोट के कारण इमारत ढह जाने से मलबे में 20-25 लोग फंस गए हैं।
मंत्री के एक सहयोगी ने इस बात की पुष्टि की है कि विस्फोट के समय खानजादा कार्यालय में ही थे और वह भी घायल हो गए हैं।
विस्फोट की प्रकृति के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन वहां मौजूद लोगों का कहना है कि विस्फोट किसी आत्मघाती हमलावर ने किया है।