दीपक ठाकुर:NOI।
कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है एक तरफ जहां उसने भारत से सभी रिश्ते तोड़ने की बात कही है वही दूसरी तरफ भारतीय राजदूत को भी वहां से वापस जाने को बोल दिया है और तो और भारत के लिए उसने अपना आसमान भी बंद कर दिया है ताज्जुब है हमारा देश हमारी सरकार हमारे लोगो की भलाई के लिए कुछ करती है तो पाकिस्तान को मिर्ची क्यों लगती है।धारा 370 की बात पर पाकिस्तान का कहना है कि वो इस मुद्दे को यूएन में उठाएगा पता नही उसको ऐसा क्यों लगता है कि इस मामले में यूएन उसकी क्या मदद करेगा अरे पाकिस्तान ज़रा तो बुद्धि का प्रयोग करो ये जो कश्मीर में 370 हटाई गई है वो भारत का आंतरिक मामला है हम जो चाहे वो कर सकते हैं वहां के लोगो की भलाई के लिए क्योंकि इतने साल धारा 370 के साथ कश्मीर को पूरी दुनिया ने देखा है जहां तुम्हारी नापाक हरकतों ने हमारी नींद उड़ा दी थी जिसका कारण था 370 जो तुमको शह दे रहा था अब वही शह तुम्हारी मात बनकर खड़ी है तो तुम्हें मिर्ची लग रही है।वैसे यूएन में जाना ना जाना तुम्हारी मर्ज़ी पर है लेकिन वहां हासिल कुछ नही कर पाओगे ये भी जान लो क्योंकि नादानी तुम कर सकते हो अमेरिका या और कोई शसक्त देश तुम्हारी नादानी के चक्कर मे अपनी किरकिरी नही करवाएगा सब जानते हैंकश्मीर भारत का ही अभिन्न अंग है ये उसका आंतरिक मामला हुआ ना।भारत ने पाकिस्तान में तो कोई धारा नही लगाई या हटाई बताओ इमरान भाई।वाकई क्रिकेट में वर्डकप जिता कर जो बुद्धिजीवी होने का परिचय आपने दिया था कभी वो सत्ता पाते ही लुप्त सा हो गया मालूम पड़ता है वैसे भारत सरकार एक काम और करने जा रही है उसके लिए भी तैयारी कर लो के उसके बाद किस्से फरियाद करोगे वो है पीओके से पाक को भगाने का।अमित शाह वैसे ही संसद में बोल चुके हैं कि कश्मीर के लिए जान दे देंगे और सही भी है अपनी माँ के टुकड़े भला किस मा के लाल को पसंद आएंगे बताओ भला जो भारत माता को बिखरा हुआ देखे वो हिंदुस्तानी नही हो सकता तो तैयार रहो बोरिया बिस्तर हटाने के लिए पीओके भी कश्मीर में है और कश्मीर भारत में है।