28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

पाक आतंकियों ने कश्मीर में किया हमला, एक जवान शहीद

poonch_091116093021जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुंछ में सुबह लगभग आठ बजे सेना के 93 ब्रिगेड मुख्यालयों के पास निर्माणाधीन सचिवालय इमारत से गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियो को चारों ओर से घेर लिया गया है और उनके निकल भागने के सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं। एक आतंकी पुंछ के मिनी सचिवालय और दूसरा एक स्थानीय नागरिक के घर में छिपा है। उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सब इंस्पेक्टर मंजूर अहमद और स्थानीय नागरिक को अस्पताल पहुंचाया गया है। फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार शहीद हो गए हैं।

राजौरी- पुंछ रेंज के डीआईजी जॉनी विलियम्स ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आतंकी सुबह 7:40 बजे के करीब इस इलाके के एक घर में घुस गए। यह घर नजीर अहमद नाम के शख्स का है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आतंकियों की तादाद कितनी है। लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी हो सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें