28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

पाक को रौंदकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में की बराबरी, हिसाब हुआ चुकता

नई दिल्ली, एजेंसी । इंग्लैंड के बर्मिंघम में एबजेस्टन स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का हिसाब 2-2 से बराबर कर लिया।
पाकिस्तान ने बर्मिंघम में साल 2004 चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया था। इसके बाद 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मैच में भी पाकिस्तान फिर से 54 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

लेकिन साल 2013 में भारत ने पाकिस्तान को बर्मिंघम में आठ विकेट से शिकस्त देकर बढ़त को 2-1 पर ला दिया। रविवार को खेले गए इस वर्षाबाधित मुकाबले को अपने नाम कर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का हिसाब 2-2 से बराबर कर लिया।
पिछले कुछ वर्षों में भारत का दबदबा
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 127 वन-डे खेले जा चुके हैं जिनमें से पाकिस्तान ने 72 जीते जबकि भारत  मात्र 51 मैच अपने नाम कर पाया है। इनके बीच 4 मैच बेनतीजा रहे थे। लेकिन पिछले 10 सालों में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है।

टीम इंडिया ने पाक के खिलाफ 20 में से 12 मैच जीते हैं। अगर बात की जाए पिछले 11 वनडे मैचों में भारत ने 7 मैच अपने नाम किए जबकि पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें