सफाई इस्पेक्टर और पुलिस बल की उपस्तिथि में अतिक्रमण पर हुई कार्यवाही,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिले भर में लगातार अतिक्रमण पर चल रहे सफाई अभियान के क्रम में कल दिन गुरुवार को शहर के पानी टँकी चौराहे पर अवैध तरीके से लगाई गई दुकानों को हटवाने और पक्की दुकान के आगे नाली पर किये गए अतिक्रमण को साफ करवाने का कार्य किया गया।
नगर के सेनेटरी इंस्पेक्टर नपाप प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर कुछ दिन पहले ही अलाउंसमेन्ट करवा दिया गया था। जिसके बाद भी जिन लोगो ने अतिक्रमण की हुई सरकारी जगह सड़क व साइड पट्टियों को खाली नही किया था उनके स्थाई व अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिये नगर पालिका द्वारा लगातार नगर के विभिन्न क्षेत्रो में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिन गुरुवार को पानी टँकी पर भारी भरकम अतिक्रमण को हटाए जाने का काम नगर पालिका के उपकरणों व कर्मचारियों की मदद से किया जा रहा है।ये बात अलग है कि नगर चल रहे सफाई अभियान में नगर पालिका प्रशासन और अधिकारियों द्वारा पक्ष पात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत इस अतिक्रमण के नाम पर एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाने पर लेटे हुये उनके साथ तोड़ फोड़ की कार्यवाही की जा रही है और दूसरों को राहत देकर उन्हें छूट दी जा रही है।इसके लिये रोडवेज,तिकोनी बाग और बाई पास के पास की गई तोड़ फोड़ को आसानी से देखा जा रहा है जबकि शहर की मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही न हो पाने से लोगों को सड़कों पर वाहन तो क्या पैदल चलना मुश्किल हो गया है और उसपर रोडवेज विभाग की हठ धर्मी से गुरु द्वारा चौराहे पर आकर बसों को बैक करने से यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन इस ओर पॉलिका प्रशासन आंखे मूंदे हुये इन्हें अपरोक्ष रूप से अपनी सहमति प्रदान कर रहा है और छोटे मोटे व्यासपारियों को अतिक्रमण के नाम पर उनकी रोटी रोजी से खिलवाड़ आम हो गयी है।