चंदौली. यूपी के चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली के पास एक युवक को छेड़छाड़ करने के आरोप में छात्रा और उसके परिजन ने जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें, ये वीडियो 6 अप्रैल का है लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चलती बाइक पर युवक ने पकड़ा छात्रा का हाथ
– चंदौली की छात्रा वाराणसी के हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में पढ़ती है। 6 मार्च को छात्रा के मां-बाप उसे कॉलेज से लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान, बाइक सवार एक युवक लड़की का पीछा करने लगा।
– मुगलसराय के पास लड़के ने चलती बाइक पर लड़की का हाथ भी पकड़ा, उसकी इस हरकत को पिता ने साइड मिरर में देख लिया। विरोध करने पर उसने गाली-गलौच शुरू कर दी।
छात्रा और उसकी मां ने की सैंडल से पिटाई
– छात्रा और उसकी मां ने सैंडल से शराब के नशे में धुत युवक को सड़क पर पीटना शुरू कर दिया।इसके बावजूद भी वो गालियां दे रहा था। मनचले की इस हरकत के बाद वहां मौजूद लोगों ने भी हाथ साफ किया।
– पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गए। परिवार की शिकायत के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया।
– मुगलसराय एसओ अजित मिश्रा ने बताया, पीड़िता की तहरीर पर युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया है।
यूपी के चंदौली में छेड़खानी कर रहे युवक की लड़की और उसकी मां ने सैंडल से पीटा।
मामला 6 अप्रैल का है, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।