नई दिल्ली। कल पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया। इसी बिच रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के साथ उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है।
जी हां उन्होंने कहा पीएम मोदी से जुड़ी उस बात का खुलासा किया है, जो उनके पिता और जाने-माने उद्योगपति धीरूभाई अंबानी ने कही थी।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता मोदी जी के बारे में कहा करते थे कि ‘मोदी लंबी रेस के घोड़े हैं और एक अच्छे नेता भी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पिता ने कहा था कि वह एक लंबी पारी खेलेंगे। साथ ही साथ वह एक सच्चे नेता हैं।’
उन्होंने कहा कि उनके पिता ने मोदी को 1990 की शुरुआत में अपने घर आमंत्रित किया था। जिसके बाद आमंत्रण पर मोदी उनके घर पहुंचे और उनके पिता से लंबी बातचीत के बाद वापस लौटे थे। इस बातचीत पर रिलायंस के संस्थापक ने कहा था कि मोदी एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अनिल अंबानी ने एक मैसेज में इस बात का जिक्र किया है।
अनिल अंबानी ने प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के चुने जाने को देश के इतिहास का निर्णायक पल बताया। उन्होंने लिखा, ‘पापा द्वारा किये गये भविष्यवाणी सच होने पर वो स्वर्ग में मुस्कुरा रहे होंगे।’
अंबानी ने ये भी बताया कि उनके पिता कहा करते थे कि ‘नरेंद्र मोदी खुली आंखों से सपने देखते हैं और अर्जुन की तरह निशाने पर नजर बनाए रखते हैं।’