सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने सदरपुर थानाक्षेत्र में शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की।
सदरपुर(सीतापुर) थानाक्षेत्र के ग्राम गद्दीपुर निवासी पवन (26) पुत्र शोभाराम मौर्य सोमवार को घर से कहीं गया था। इसके बाद उसने शारदा सहायक नहर के हुसैनपुर पुल के पास छलांग लगा दी। ग्रामीणों के मुताबिक पवन कई दिनों से पारिवारिक कलह के चलते अवसाद में रहता था। सूचना मिलते ही पवन के परिजन मौके पर जा पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाकान्त दीपक मयफोर्स मौके पर जा पहुँचे और ग्रामीण गोताखोरों की मदद से नहर में पवन के शव की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए हैं, शव किया तलाश जारी है।