28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

पारिवारिक लाभ में हो रहा फर्जीवाड़ा सदर एसड़ीएम ने किया भंडाफोड़।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के सीतापुर में बड़े स्तर पर चले रहे जिलासमाज कल्याण विभाग में फर्जी तरीके से परिवारिक लाभ में समाजकल्याण विभाग के बाबू द्वारा हो रहा था फर्जीवाड़ा ।सीतापुर में एक लोकवाणी केंद्र द्वारा फर्जी मोहर व फर्जी लेखपाल के हस्ताक्षर कर फर्जी वाड़ा कर रहे थे। जब आज सदर एसडीएम अमित भट्ट के पास कागज गए तो उन्हें सक हुआ जिसके बाद उन्होंने लेखपाल के पास फोन कर जानकारी की एडीएम ने पूछा कि यह परिवारिक लाभ के पात्र है तो लेखपाल ने बोला मैने कोई रिपोर्ट नही लगाई व न मैने कोई सिग्नेचर किया एस डी एम ने फर्जी रिपोर्ट पे लाभार्थी से पूछा तो उसने बताया कि लोकवाणी से बनवाया है तो एसडीएम ने तत्काल लोकवाणी केंद्र पे जाकर तब्दीस की तो पूरी सच्चाई खुलकर सामने आ गयी जिसके बाद विकास भवन में जाकर समाजकल्याण विभाग में जांच पड़ताल की जिसमे कुछ बाबुओं का नाम आ रहा है फिलहाल अभी पुलिस ने लोकवाणी केंद्र पे कार्य कर रहे मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है पूछ ताछ कर रही है ।

वही एस डीएम अमित भट्ट का कहना है कि एक महीने से लगभग मुझे सक हो रहा था मगर पता नही चल पा रहा था लगातार जानकारी कर रहे थे अभी कुछ लोग है जिनके नाम आना बाकी है फिला हाल जांच पड़ताल चल रही है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें