28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

पार्षदो ने एसडीओ को कमरे मे किया बंद

चिनहट मे बिजली काटने की कार्रवाई के विरोध मे पहुंचे पार्षद पति को एसडीओ ने भगाया मेयर के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत संवाद सूत्र, चिनहट : लेसा की चिनहट मे शुक्रवार को हुई कार्रवाई के बाद शनिवार को माहौल उस समय बिगड़ गया जब एक पार्षद पति और चिनहट के शिवपुरी विद्युत उपकेद्र के एसडीओ के बीच नोकझोक हो गई। आरोप है कि एसडीओ ने पार्षद पति को कमरे से भगा दिया। इसकी सूचना फैलते ही करीब आधा दर्जन वार्ड के पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओ ने बिजली घर का घेराव कर दिया। एसडीओ को कमरे मे बंद कर दिया। मौके पर मेयर संयुक्ता भाटिया पहुंची तब प्रदर्शनकारी माने। चिनहट बाजार मे शुक्रवार को लेसा टीम ने विजिलेस के साथ 56 लोगो के यहा चेकिग की थी। जिसमे 16 लोगो के यहा गडबड़ी मिलने पर टीम ने मुकदमा दर्ज कराकर जुर्माना लगाया था। शनिवार को चिनहट प्रथम वार्ड की पार्षद स्नेहलता राय के पति अरुण राय कुछ व्यापारियो और स्थानीय निवासियो के साथ शिवपुरी विद्युत उपकेद्र पहुचे। जहा उपखड अधिकारी दीपक मिश्र व पार्षद पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पार्षद पति का आरोप है कि उपखड अधिकारी दीपक मिश्रा ने उन्हे अपने कमरे से बाहर निकल जाने को कहा। जबकि लेसा के अधिशासी अभियंता संदीप बंसल का कहना है कि पार्षद पति उन लोगो को लेकर आए थे जिनके खिलाफ बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज कराई गई थी। पार्षद पति एफआइआर वापस लेने का दबाव बना रहे थे। जिस पर दोनो पक्षो मे कहासुनी हो गइर्। ————– देखते ही देखते बढ़ा हंगामा पार्षद पति ने कई वार्डो के पार्षद व चिनहट आदर्श व्यापार मडल के व्यापारियो को मौके पर बुलाकर हगामा शुरू कर दिया। व्यापारियो और पार्षदो ने उपखड अधिकारी दीपक मिश्र को कमरे मे बद कर दिया और कमरे के बाहर ही धरने पर बैठ गए। करीब पाच घंटे तक चले हगामे के बाद मौके पर पहुचे अधीक्षण अभियता सीपी यादव व अधिशासी अभियता चिनहट सदीप बसल ने उपखड अधिकारी दीपक मिश्रा की ओर से सभी से सार्वजनिक तौर पर माफी मागी। लेकिन पार्षद पति अरुण राय व सभी व्यापारी उपखड अधिकारी दीपक मिश्रा को हटाने की माग करने लगे। इस बीच मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौके पर पहुंची और दोनो पक्षो को सुना। उन्होने पार्षदो को कार्रवाई कराने का आश्र्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें