28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

पालतू कुत्ते से कटवाया 8 वर्षीय लड़की को पीड़ित ने थाने में दी तहरीर !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के -रामपुमथुरा 18फरवरी रामपुमथुरा थाना क्षेत्र के धान्धी निवासी विजय सिंह अपनी आठ वर्षीय लड़की रुचि सिंह को पालतू कुत्ता से कटवाए जाने की लिखित शिकायती पत्र थाना रामपुमथुरा में दिया है ।जिसमे आरोप लगाया है कि गाँव के ही निवासी रूपन पुत्र बदलू एक कुत्ता पाल रखे हैं ।जो करीब छः माह से लोगों को दौड़ा दौड़ा कर काट रहा है ।जो रविवार के दिन हमारी लड़की रुचि को दौड़ा कर हाथों में काट लिया ।जिसकी शिकायत लेकर गया था तो विपक्षी रूपन ने उल्टे अभद्रता पर उतर आया और भला बुरा कहने लगा ।पालतू कुत्ता को बांध कर नही रख रहा है ।जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष ब्याप्त है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें