28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

पालिका प्रशासन शहर के 51 स्थानों पर अलाव जलवाने का कर रहा है दावा,अलाव जलना हुआ हवा हवाई……

नगर में नहीं दिख रहा अलाव जलने के असर लेकिन पालिका प्रशासन फिर भी कर रहा है 51 स्थानों पर अलाव जलवाने का दावा…..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-बीते लगभग एक सप्ताह से जनपद के तापमान में आई गिरावट से क्षेत्र में जहां कड़ाके की सर्दी शुरू हो गयी है वही घने कोहरे और हांड कपाने वाली सर्दी से शहर में आने वाले ग्रामीणों,मजदूरों,रिक्शा चालकों और जन सामान्य को राहत पहुंचाने के लिये जलाये जाने वाले अलाव ऊंट के मुंह मे जीरा समान साबित हो रहे है जबकि दबंग किस्म के सभासदों के इलाकों में पूरी पूरी ट्राली लकड़ी की खेप पहुंच कर लापता हो रही है वही दूसरी तरफ नगर पालिका प्रशासन अपने कागजी आंकड़ों के दम पर शहर के 51 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने का दावा कर रही है।सर्वेक्षण के हवाले से नियमित रूप से अलाव जलने के दावा जहां खोखला दिखाई दे रहे हैं वही दो चार स्थानों को छोड़ पूरे शहर में अलाव जलने की बात भी पूरी तरह निराधार पाई गई है।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आमजन को शीतलहरी एवं ठण्ड के प्रकोप से बचाने के लिए नगर स्थित घंटाघर चैराहा, रोडवेज़, धरना स्थल, चाॅदपुरा रिक्शा स्टैण्ड, छावनी चैराहा, रेलवे स्टेशन, महिला व पुरूष चिकित्सालय के गेट, पीपल तिराहा, कटाईघाट, रोडवेज़ रैन बसेरा के निकट, नानपारा बस स्टैण्ड के पास, बड़ी तकिया के निकट, नूशी क्लीनिक के निकट, बशीरगंज चैराहा, काज़ीपुरा ट्रांसफार्मर चैराहा, मूॅगफली तिराहा, भिनगा बस स्टैण्ड, मल्हीपुर बस स्टैण्ड, बशीरगंज उत्तरी के विभिन्न स्थानों तथा काज़ीकटरा के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाये जाने का दावा किया गया हैं।

इसके अलावा मुस्तफा मोटर साईकिल वाले के पास, अग्रसेन तिराहा, दरगाह सभासद होटल के पास, अमीरमाह के पास, काजीपुरा छब्बू सभासद के पास, जामा मस्जिद के पास, वशीरगंज पकड़िया पेड़ के पास, नाजिरपुरा ट्रान्सफार्मर के पास, छाया कुआं के पास, सीमा ग्लास कार्नर काली मन्दिर के पास, चित्रशाला के पास, सीमा ग्लास तिराहा के सामने, छोटी बाजार तिराहा, सिटी माण्टेसरी के मोड़ के पास, डाॅ. बंगाली के पास, छोटी तकिया, इब्राहीम मजार के पास, मो. चांदपुरा के विभिन्न स्थानों पर, मो. काजीपुरा उत्तरी के विभिन्न स्थानों पर, मो. सत्तीकुआं के विभिन्न स्थानों पर, मो. मंसूरगंज के विभिन्न स्थानांे पर, मो. काजीपुरा के विभिन्न स्थानों पर, मो. सलारगंज के विभिन्न स्थानों पर, मो. वजीरबाग के विभिन्न स्थानों पर, मो. रायपुर राजा के विभिन्न स्थानों पर, मो. सूफीपुरा के विभिन्न स्थानों पर, मो. छावनी के विभिन्न स्थानों पर, मो. बड़ीहाट के विभिन्न स्थानों पर तथा अस्पताल चैराहा के कार्यालय के पास अलाव जलवाये जाने की बात बताई गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें