सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कोतवाली महोली क्षेत्र के एक गांव निवासी 45 वर्षीय अपनी मोटर साइकिल से अपनी रिस्तेदारी जा रहे थे जैसे ही मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद रोड स्थित डिग्री कॉलेज के पास मैगलगंज की ओर से जा रहे मोटर साइकिल सवार को सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद रोड स्थित गुरु नानक देव डिग्री कॉलेज के पास मैगलगंज के औरंगाबाद की ओर जा रहे महोली कोतवाली क्षेत्र के बददापुर निवासी ब्रह्मा सिंह पुत्र रामप्रसाद उम्र 45 वर्ष मैगलगंज से औरंगाबाद की स्थिति ग्राम इटारा में अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी सवार ने अनियंत्रित होते हुए मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिकअप चालक मौके से भागने में सफल रहा है राहगीरो की सूचना पर मौके पर पहुंची मैगलगंज कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।