नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2017 में छठे चरण का मतदान शनिवार समाप्त हो गया। छठे चरण में 7 जिलों 49 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। मजे की बात यह रही कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की जागरूकता के चलते पिछले 2012 के विधान सभा चुनाव और 2014 के लोक सभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ गया।
2012 में थे यह आंकड़े
अगर बात करें 2012 के विधानसभा चुनाव की तो आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 54.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। बलिया की 7 विधानसभा सीटों पर 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। देवरिया जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 51.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों पर 52.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर 56.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। महराजगंज की 5 विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक 60.64 प्रतिशत मतदान हुआ। एक ओर जहां यूपी में चुनाव के इस महापर्व पर वोट करने के लिए मतदाता बेताब हो रहे हैं।
वहीं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत मतदान के लिए लगातार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। उत्तर प्रदेश भर में जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों, स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से विभिन्न तरीकों से वोट करने की जागरूकता फैलाई है। इस बार छठे चरण के मतदान में पिछले विधानसभा चुनाव 2012 की अपेक्षा वोटिंग प्रतिशत बढ़ गया।