28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

पिछले दो चुनावों की तुलना में दो व तीन फीसदी अधिक वोटिंग

लखनऊ,NOI। उप्र में तीसरे चरण में भले पिछले दो चरणों की तुलना में करीब 4-5 फीसदी कम वोटिंग हुई लेकिन 2012 व 2014 के चुनाव की तुलना में दो व तीन फीसदी ज्यादा वोट पड़े हैं। रविवार को तीसरे चरण में फरुखाबाद, हरदोई, ओरैया, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, मैनपुरी समेत 12 जिलों में वोटिंग हुई। मतदान के अगले चार चरण 23 व 27 फरवरी व 4 व 8 मार्च को होंगे।

उप्र के मुख्य चुनाव अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि छुटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा। 12 जिलों की 69 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61.16 फीसदी मतदान हुआ। सरोजनी नगर में सर्वाधिक लखनऊ के सरोजनी नगर विस क्षेत्र में सर्वाधिक 4,98,573 वोटरों ने मतदान किया। वहीं सीसामऊ क्षेत्र में सबसे कम 2,72,294 ने वोट डाले। सर्वाधिक 21 प्रत्याशी इटावा में थे तो हैदरगढ़ में सबसे कम 17।

इन दिग्गजों ने डाले वोट

-सैफई में मुलायम के पूरे परिवार।
-लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सपरिवार।
-लखनऊ में ही बसपा प्रमुख मायावती

जीत के दावे-अपने-अपने
300 सीटें मिलेंगी : बसपा को उप्र में 300 सीटें मिलेगी।-मायावती

स्पष्ट बहुमत : भाजपा को उप्र में स्पष्ट बहुमत मिलेगा।-राजनाथ सिंह

हमारी जीत : वोटरों ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को जिताने का मन बनाया। -अखिलेश

2012 में 69 में से किसे कितनी सीटें मिली थी

सपा 55, बसपा, 6, भाजपा 5 व कांग्रेस 2। एक निर्दलीय जीता।

इन दिग्गजों का हुआ फैसला

शिवपाल सिंह यादव -सपा -जसवंतनगर
अपर्णा यादव -सपा- लखनऊ कैंट
रीता बहुगुणा जोशी- भाजपा-लखनऊ कैंट
रविदास मेहरोत्रा- सपा -लखनऊ सेंट्रल
ब्रजेश पाठक -भाजपा- लखनऊ सेंट्रल
अनुराग यादव-सपा– सरोजनी नगर (लखनऊ)
तनुज पुनिया-कांग्रेस-जैदपुर (बाराबंकी)
(तीसरे चरण में 69 सीटों के लिए 826 प्रत्याशी मैदान में थे। 2.41 करोड़ वोटर थे। इनमें 1026 किन्नर थे)

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें