28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

पिता के साथ स्कूल के लिए निकली थी 5 साल की सपना, मिली ऐसी दर्दनाक मौत

five year girl died in road accident in gurugram

नई दिल्ली, एजेंसी । गुरुग्राम के सेक्टर-45 में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक मासूम छात्रा को कुचल दिया। बच्ची स्कूल जाने के लिए अपने पिता के साथ घर से कुछ दूरी पर ऑटो का इंतजार कर रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

पश्चिम बंगाल के नारायणपुर दक्षिण दिनाजपुर निवासी सैमल यहां कन्हई गांव में पिछले पांच वर्ष से रहते हैं। वह सेक्टर-43 स्थित संस्कृति अपार्टमेंट में माली का काम करते हैं। उसका छह वर्षीय बेटा सौरव व पांच वर्षीय बेटी सपना हुडा सिटी सेंटर के नजदीक स्थित महर्षि दयानंद मॉडल पढ़ते हैं। सैमल शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकले थे। जब वह घर से कुछ ही दूरी पर सेक्टर-45 उदय नगर रोड के साथ खड़े थे और ऑटो के आने का इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बच्चों के साथ उनकी बेटी सड़क पर खेलने लगी। इसी दौरान डीपीएस स्कूल की ओर से आई एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसकी बेटी सपना को टक्कर मार दी।

टक्कर से उछलकर दूसरी ओर जा गिरी सपना

टक्कर इतनी तेज थी कि सपना सड़क से उछल कर दूर सड़क पर जा गिरी। इससे उसका सिर फट गया और शरीर के बाकी हिस्सों में भी चोटें आई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। दुर्घटना के बाद सैमल अपने अन्य जानकारों के साथ सपना को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, पुलिस ने टक्कर मारने वाली पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मंगल सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश जारी है। जल्द ही उसका पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें