पाकिस्तान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां हैवान पिता ने एक 15 साल के लड़के का प्राइवेट पार्ट काट दिया और उसकी एक आंख फोड़ दी. आरोपी पिता को शक था कि उस लड़के का उनकी बेटी के साथ अफेयर है और वह उनकी बेटी के साथ सो रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लाहौर की है. पीड़ित नाबालिग का इलाज जारी है. युवक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को लड़की के पिता ने अपने तीन दोस्तों के साथ पहले उनके बेटे काअपहरण किया और फिर उसे रावी नदी के पास एक सुनसान जगह पर ले गए.
उन्होंने बेटे के साथ मारपीट करते हुए बेरहमी से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और धारदार हथियार से ही उसकी बायीं आंख फोड़ दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने खून से सने युवक को देखा और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
घायल युवक ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्जकरवाया. लाहौर पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.