सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना के एक गांव में पिता से पैसे न मिलने से अपने ही घर में लगाई आग।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पिपरी निवासी किशोरी लाल पुत्र पुताई ने थाने पर तहरीर देकर अपने दोनो पुत्रो पर आग लगने का आरोप लगया है कहा पम्मी व विद्या सागर जुआ खेलने के लिए पैसे मांग रहे थे पैसे देने से मना किया तो अपने ही घर मे आग लगा दी बीती रात्रि में पम्मी व विद्या सागर अपने पिता किशोरी लाल से जुआ खेलने के लिए पैसे मांग रहे थे तो पिता ने मना कर दिया जिसको लेकर बाप बेटो में झगड़ा होने लगा जिससे गुस्सा होकर दोनो बेटो ने अपने ही घर मे आग लगा दी बताया जाता है कि घर मे लगी आग को देख कर मोहल्ले के लोगो मे हड़कंप मच गया ।
गांव के लोगो ने डायल 100 को सूचना दी जब डायल 100 की गाड़ी पहुंची तो देखा की पूरा घर धूं धूं कर जल रहा था डायल 100 के सिपाही व गांव के लोगो द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया घर मे रखा उज्ज्वला गैस कनेक्शन का सिलेंडर भी समय फट गया जिससे डायल 100 के सिपाही सुनील कुमार व गांव के ही प्रकाश घायल हो गये घर मे रखी 25 हजार की नगदी गेंहू सोना चांदी कपड़ा आदि समान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आने के बाद देर रात आग पर काबू पाया गया।