सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां गस्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को एक अबैध तमंचा 32 बोर दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना प्रभारी ने बताया कि थाने के एसआई अस्मित भारती कांस्टेबल अजय कुमार,सतीश यादव गस्त पर निकले थे जैसे ही महतानिया गांव की मोड़ पर पहुँचे पुलिस की गाड़ी देखकर एक युवक भागने लगा जिसको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया उसके पास से एक अबैध तमंचा 32 बोर दो कारतूस बरामद हुए नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संतकुमार उर्फ खरगू पुत्र कमले निवासी महतानिया बताया थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया इस पर पहले से हत्या,चोरी,लूट जैसे संगीन केस सात दर्ज है जिसको गिरफ्तार कर धारा 25(1-b) एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।