सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां सभी आभूषण ब्यापारी अपने प्रतिष्ठानो पर सी सी टी वी कैमरा अवश्य लगवाये रविवार को थाने पर कस्बे के ब्यापारियो की बैठक करते हुये थानाधयक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि साइबर ठग सक्रिय हो रहै है कोई भी अग्यात फोन आने पर किसी प्रकार से अपने खातो य आधार कार्ड से लेकर ए टी एम का नंबर न दे उन्होंने बताया अक्सर ठग लोग बैकं से पैसा निकलने वाले बैंक से ही पीछा कर लेते पैसा लेने के लिये अपने रिस्ता दार बता कर फूफा मामा जीजा बना कर पैर छूते जिसके बाद विश्वास मे लेकर बैंक से निकाला गया पैसो पर हांथ साफ कर देते इसके अलावा साईबर ठगो से भी होशियार रहै साईबर ठग पहले फोन कर लालच देते है य बैंक से बोलने की बात कह कर आधार या ए टी एम कार्ड नंबर पूंछ लेते जिसके बाद खाते से रूपये हडप लेते उन्होंने कहा क्षेत्र के एक बुजुर्ग को फूफा बना कर कुछ माह पूर्व बीस हजार रूपये हडपने की सूचना भी मिली थी थानाध्यक्ष ने ब्यापारियों को बताया कि दूकानो पर गांव से आने वालो य गांव मे जाने पर ग्रामीणो को भी साईबर ठगो तथा कोई अग्यात व्यक्ति रिस्ता मे विश्वास लेने की बात कर तो उसके झांसे मे ना आये इस अवसर पर उन्होंने ब्यापारियो से समस्याओं की जानकारी की तो ब्यापारियों ने बताया कि अधिकांश बसे सडक पर ही खडी होती है जब कि बस स्टाप की जमीन पडी है सडक पर बस खडी होने से सडक पर जाम जैसी स्थिति पैदा होती है जिसके बाद थानाध्यक्ष ने महोली तहसील के एस डी एम नीरज प्रसाद पटेल से बात की एस डी एम ने बताया कि सडक के किनारे रखे खोखा तथा बस स्टाप की जमीन से पर फैला अतिक्रमण के लिये भू एंटीमाफिया के तहत कार्यवाई कर अतिक्रमण हटा कर बसो को बस स्टाप की जमीन पर खडी कराई जायेगी इस पर थानाध्यक्ष ने ब्यापारियो की हर एक समस्याओं का समाधान करने की बात कही तथा सहयोग करने की भी बात कही तथा जो सक्षम है वह सी सी टी वी कैमरा अवश्य लगवा ले इस मौके पंकज जायसवाल, गया प्रसाद शर्मा,अनिल सिंह,मनीष रस्तोगी,आनन्द रस्तोगी,आदि व्यापारी मौजूद रहे।