28 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

पिसावां”आयुषमान भारत के तहत आरोग्य जन निवारण पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया वितरण” रेखा वर्मा

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तत्प्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में आयुषमान भारत के तहत आरोग्य जन निवारण पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को धौरहरा सांसद रेखा वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर आरोग्य जन निवारण के पत्र वितरण कर शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले मीजिल्स रूबेला अभियान के तहत वी सपोरट पर हस्ताक्षर एम आर पर हस्ताक्षर किये गरीबो को प्रधान मंत्री द्वारा जारी पत्र देते हुये कहा कि इस योजना को सरकार हर एक गरीब व्यक्ति तक पहुचायेगी उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति पूरे परिवार का गंभीर रोग का इलाज नहीं किया जा सकता है उसके लिये यह योजना है इसमे गरीब व्यक्ति का पांच लाख का बीमा हो जाता है जिससे प्राईवेट या सरकारी अस्पतालो मे इलाज निशुल्क हो सकेगा उन्होंने सरकार द्वारा अन्य जनकल्याण कारी योजनाओं को भी बताया कहा कि महिलाओं को चूल्हा धुंए से मुक्त दिलायी हर एक गरीबो को घर तथा घरो मे गैस पहुंचाया तथा इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस आरोग्य जन निवारण बीमा से सोलह हजार परिवारो को पत्र जारी किये गये है उन्होंने बताया कि जो छूटे व्यक्ति है उन सभी को इस योजना से जोडा जायेगा अब गरीब व्यक्तियो का पांच लाख रूपये तक इलाज सम्भव है इस अवसर मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह,राजेश सिंह,टीटू गुप्ता संतोष कुमार सालिक राम दुर्गश शुक्ला, बुदेल सिंह,आनंद यादव शुक्ला आंसू सिंह आदि लोग उपस्थित रहै।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें