28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

पिसावां”इलाहाबाद यूपी ग्रामीण में चोरों ने रात्रि में धावा बोला ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के रतौसिया गांव मे इलाहाबाद यूपी ग्रामीण पर चोरों का रात में धावा बोल दिया ताला तोड कर सीसी टीवी कैमरा कम्प्यूटर आदि की तार वायरिंग तोड तोड कर रफ कागजात जलाये तथा रूपये से भरी तिजोरी व लाकर तोडने की कोशिश विफल रही बैंक ताला तोड़कर बैंक का माड्यूल सीसी टीवी कैमरा के माड्यूल तथा लाकर के हैंडिल तोड कर चोर उठा ले गये।

बैंक मे रखा नौ लाख रूपया जाने से बचा गया पुलिस ने चोरो की तलाश में जुटी बैंक मे कार्य बंद होने से जिले से पहुंचे आर एम ने बैक मित्र से रतोसिया गांव मे लेन देन के लिये दिये निर्देश थाना क्षेत्र के रतौसिया गांव की इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक पर मंगलवार व बुधवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया जिसमें चोरों ने मेन चैनल मे पडे दो ताले तोडे जिसके बाद दरवाजे के पास लगा सीसी टीवी कैमरा तथा सायरन के तार नोच कर दरवाजा मे लगा एक ताला तोड कर बैंक के केविन पहुंच कर केविन का भी ताला तोड कर बैंक के अंदर लगे कैमरे के तार सहित बैंक के कविन मे लगे बैंक तथा कैमरा का माड्यूल के तार बैंक मे रखे रफ कागजात जला कर तार जला कर काट दिये जिसके बाद बैंक के लाकर पर धावा बोल कर दो हैंडिल तोड दिया लेकिन लाकर खोलने मे चोर असफल रहे सुबह होने पर छह बजे लोगों ने बैंक का चैनल खुला देख बैंक के शाखा प्रबंधक के सी भट्ट को जानकारी दी प्रबंधक ने पुलिस को जानकरी दी बैंक से दो माड्यूल चार ताला लाकर के हत्थे चोरों दारा उठा कर ले जाने तथा मौके पर कैमरा सायरन माड्यूल तथा लाकर के हैंडिल आदि तोड कर क्षति ग्रस्त करने के आरोप मे तहरीर दी है मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल ने बैक मे हुई वारदात की छानबीन कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिस पर जिले से फिंगरप्रिंट स्पर्ट टीम भी मौके पर पहुंच कर फिंगरप्रिंट के नमूने लिये थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच चल रही है शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तारी किया जायेगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें