सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां न्यू शिव शक्ति कवाड़ समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र शिव भक्तों को थाना प्रभारी ने झंडी दिखाकर राजघाट के लिये रवाना किया इस अवसर पर कांवरिया गोला गोकरन नाथ के लिये जला भिषेक के लिये नाचते गाते बम बम भोले के नारे लगाते हुये चले गये इस अवसर थान प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने सभी को कानून के तहत मार्ग पर चलने के लिये हिदायत दी उन्होंने कहा सभी शिवभक्त ऐसा कोई कार्य न करे जिससे लोगो को परेशानी हो तथा ट्रैफिक के नियमो का पालन कर जलाभिषेक करे उन्होंने सभी को बधाई दी इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सोनू सिंह शौरभ ने बताया कि पिसावां से बुधवार को कावरियों का जत्था रवाना होकर गुरुवार को हरदोई शुक्रवार को पिसावां तथा शनिवार को मितौली रविवार को गोला विश्राम करने के बाद सोमवार को गोला गोकरन नाथ में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा