सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कोर्ट के आदेश पर एक महिला ने दो लोगों पर गैंगरेप का मामला दर्ज कराया थाना क्षेत्र की एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर थाने मे दो लोगो पर आरोप लगाया कि 27 मई को गलिमापुर गांव मे घर पर अकेली थी उसी समय दो लोगो ने अमित अनिल दोनों सगे भाई है उन्होंने ने तमंचे की नोक पर घर मे घुसकर दुश्कर्म कर मुंह न खोला तो जान से मारने देगे धमकी दे कर फरार हो गये उस महिला ने कोर्ट की सरण लेकर दो लोगो पे रेप का मुकदमा दर्ज कराया है ।
थानाध्यक्ष पिसावां दिनेश सिंह ने बताया कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।