सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां के खनन माफियों पे गिरी गाज क्षेत्र के भिठौरा गांव मे कठिना नदी से अवैध बालू खनन कर बालू चोरी करने के मामले मे बालू खनन अधिकारी तहसील विभाग व पुलिस बल ने देर रात छापा मारा जिसमे एक जेसेबी एक पुकलैंड एक बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली मौके पर बरामद की तथा ग्राम प्रधान अमित सिंह पर बालू खनन अधीकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया क्षेत्र के भिठौरा गांव के समीप निकली कठिना नदी पर अवैध रूप से बालू खनन कराये जाने की सूचना पर खनन अधिकारी आर पी सिंह तहसील विभाग के राजस्व निरीक्षक थानाध्यक्ष दिनेश सिंह हमराही पुलिस बल के साथ अवैध रूप से बालू खनन की मुखबिर की सूचना पर छापा मारा थानध्यक्ष ने बताया कि मौके पर एक जेसीबी मशीन पोक लैंड एक ट्रैक्टर ट्राली बालू से भरी हुई बरामद की गयी मौके से पुलिस को आते देख लोग भाग गाये थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया के भिठौरा के ग्राम प्रधान अमित सिंह पर अवैध रूप से बालू खनन के आरोप बालू खनन अधिकारी आर पी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया उन्होंने बताया जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर ट्राली थाने पर तथा पोक लैंड को गांव मे ही लाकर सीज कर दिया गया