सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां ब्लाक संसाधन केंद्र पर पांच दिवशीय आयोजित कार्यशाला में खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चो को चित्र के माध्यम से पढ़ाई कराये।शनिवार को खण्ड शिक्षाधिकारी प्रभास कुँवर श्रीवास्तव ने तृतीय दिवस में ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण के तहत द्वतीय बैच में प्रति विद्यालय से दो दो शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई जिसमें में प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कमजोर बच्चों की गुड़वत्ता बढ़ाने के लिए उनको कहानी,खेल के माध्यम से पढ़ना लिखना सिखाने की ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर ट्रेनिंग प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि बच्चों का मासिक परीक्षण कर के उनको विशेष तरीके जोर दिया जायेगा।उसके बाद उनका परिणाम प्रथम एजुकेशन की एप्लिकेशन पर लोड किया जायेगा।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर गीतेंद्र सिंह,अरविंद तिवारी आदि मौजूद रहे।