सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां से नेरी जाने वाले मार्ग पर पथरी गांव के निकट मोड़ पर रैनकट होने के कारण आये दिन राहगीर गिरकर चोटहिल हो रहे है जिम्मेदार अधिकारियो व कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है वही पथरी निवासी रमन वर्मा,रामसेवक,रामकुमार, राजा राम आदि ग्रमीणों ने बताया कि बारिश के पानी से बड़ा गढ्ढा हो गया जिसमे मार्ग भी कट गया आये दिन इस गढ्ढे में लोग गिरकर चोटहिल हो जाते है सरकार द्वारा गढ्ढा मुक्त सड़को के बड़े बड़े दावे किये जाते है लेकिन अगर हकीकत देखनी हो तो आप पिसावां क्षेत्र के पथरी गांव में आकर देखिये पिसावां से महज तीन किलो मीटर की दूरी पर गढ्ढा हो गया है जिससे राहगीरो को आने दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के लोगों ने मार्ग को गढ्ढा मुक्त कराये जाने की मांग की है।