सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां गोपामऊ मार्ग पर ट्रक बस की आमने सामने टक्कर मे चार जख्मी बडा हदसा होने से टला जब कि बस मे पैतीस यात्री सवार थे तथा ट्रक मे मौरंग भरी हुई थी पुलिस ने चारों को इलाज के लिये भर्ती कराया तथा दोनों वाहनों को हिरासत मे ले लिया है चालक फरार हो गये थाना क्षेत्र के भकुरहा गांव के पास गोपामऊ मार्ग पर रविवार को प्राईवेट बस यूपी 17 ए टी 1711 दिल्ली से सवारियां भर कर पिसावां होते हुये गोपामऊ जा रही थी तथा हरदोई की तरफ से ट्रक यूपी 93 टी 6324 मौरंग भर कर पिसावां आ रही रास्ते मे भकुरहा गांव के पास मोड पर दोनों की आमने सामने टक्कर होने पर दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गये बस मे सवार यात्री सो रहे थे अचानक टक्कर मे यात्री सीटों मे लड गये मामूली रूप से अधिकांश को चोट आयी तथा ज्यादा चोटिल मे एक महिला खुशबू 22 वर्ष पुत्री राघवेंद्र हरदोई जिला पिहानी थाना क्षेत्र के रूद्र पुरवा तथा लखीमपुर जिला थाना क्षेत्र पसिगंवा के कुतुवापुर निवासी आकाश 18 पुत्र राधेश्याम तथा थाना क्षेत्र के भकुरहा निवासी यूनुस 40 पुत्र याकूब के अलावा जलालनगर निवासी लाल मोहम्द 36 वर्ष पुत्र सुकुरू को चोटें आयी सौ नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस मे चोटिल यात्रियों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर इलाज के बाद चारो को घरों के लिए भेज दिये गये बताते है कि गनीमत रही कि मोड होने की वजह से दोनों वाहनों मे रफ्तार कम थी जिससे बडा हादसा होते बच गया अन्यथा बस मे पैंतीस यात्री सवार थे जो दिल्ली से सोते हुये अपने घर जा रहे थे थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि बस में सवार केवल चार यात्रियों को चोट आयी थी जिनका प्राथमिक उपचार कर घरों को भेज दिया गया तथा दोनों वाहनों को हिरासत मे ले लिया गया कार्यवाही की जा रही है।