सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां सीतापुर समस्या निस्तारण के लिये थाने पहुंची ठंड से कांप रही बुजुर्ग महिला को थानाध्यक्ष ने दिया स्वेटर थाना क्षेत्र के बरम्भौली गांव की महिला रानी पत्नी पूरन विवाद की समस्या के निस्तारण के लिये शुक्रवार को थाने पहुंची जहां अपनी समस्या बताते हुये ठंड से कांप रही थी जिस पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने तत्काल बाजार से स्वेटर मंगा कर दिया तथा समसे का भी तत्काल निस्तारण कराई