28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

पिसावां”तेज रफ़्तार का टूटा कहर सफारी कार 20 फिट खाहीं में गिरी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर कुतुबनगर मार्ग पर ठकुरे गांव के पास पनहैया पुल के निकट एक सफारी कार जिसका नंबर यू पी 32 एच एल 1213 शनिवार की देर रात तेज रफ्तार से सडक से बीस फिट नीचे खाई मे पेड तथा झाडियो को तोडती हुई जा कर पलट गयी बताते है कि वाहन मे मात्र चालक ही था जो मौके से भाग गया सुबह लोगों ने देखा तो अचम्भित रह गये लोगों ने बताया कि यही लगता है कि उपर से किसी ने कार को डाल दिया गया है थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि कार पलटने की सूचना है लेकिन अभी तक कोई वाहन स्वामी शिकायत करने नहीं आई है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें