28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

पिसावां”दिवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौके पे मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां रुक रुक कर हो रही बारिश से थाना क्षेत्र के मैनिया गांव मे दीवार छप्पर सहित ढही एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी शनिवार को सूचना पर महोली तहसील दार अभिमन्यु वर्मा पहुंच कर राहत के लिये आश्वासन दिया मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शुक्रवार की शाम रुक रुक हो रही बारिश से मैनिया गांव निवासी बटेश्वर पुत्र नेंगई उम्र 70 वर्ष अपने घर मे कच्ची दीवार पर रखे छप्पर के नीचे बैठा था देर शाम अचानक दीवार छप्पर सहित बुजुर्ग के उपर ढह गयी परिवार वालों ने शोर गुल किया तो गांव के लोगों ने बुजुर्ग को मलबा से बाहर निकाला जिसके कुछ देर बाद बुजुर्ग ने दम तोड दिया शनिवार को महोली तहसील मे सूचना पर मौके पर पहुंची तहसीलदार अभिमन्यु वर्मा कानूनगो अनिल सिंह तथा लेखपाल पवन मिश्रा मैनिया गांव पहुंच कर जांच पडताल कर परिवार वालों को राहत के लिये आश्वासन दिया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक का भाई मिश्री ने जानकरी दी है शव को पीएम के लिये भेजा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें