सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में लैपटॉप हार्डडिस्क सोने चांदी के आभूषणों सहित लाखो की चोरी।
पिसावां थानाक्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के महोली मार्ग पर एक मकान के पीछे की दीवार मे नकब लगा कर घुसे चोरो ने दो दूकानो को निशाना बनाया सोने चांदी व कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर की दूकान से लाखो रूपया का सामन उठा ले गये सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस व फारेंसिक टीम ने जांचकर फिंगर प्रिंट के नमूने लिये
मंगलवार रात्रि को कस्बे के महोली मार्ग पर स्थित थानाक्षेत्र के ही सेजखुर्द निवासी हफीजुद्दीन के मकान में
हरदोई जिला के गोपामऊ निवासी जुवैद खान पुत्र इकबाल कम्पियुटर कोचिंग सेंटर तथा बराहमऊ निवासी अफजाल पुत्र शराफत सोने चांदी की दूकान तथा सेज खुर्द निवासी हफीजुदीन पुत्र शाबिर चस्मा की दूकान करते है बीती देर रात अग्यात चोरो ने मकान के पीछे की दीवार मे नकब लगाकर अंदर घुसे चोरो ने दुकानों का ताला तोड कर कम्प्यूटर की दूकान से दो लैपटॉप एक कम्पयुटर व पांच हार्डडिस्क सहित करीब पचास हजार का सामान वहीं सोने चांदी की दूकान से डेढ़ किलो पुरानी चांदी दस ग्राम सोना तीन हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया जिले से डागस्क्वाड व फिंगरप्रिंट स्पर्ट टीम को बुलाया गया है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
सब्जी बाजार के पास से बाइक चोरी
पिसावां (सीतापुर) कस्बे में स्थित नलकूप विभाग की कालोनी मे रह रहे नलकूप मिस्त्री घनश्याम ने थाने पर सूचना देते हुये आरोप लगाया कि वह मंगलवार की शाम कस्बा की बाजार मे अपनी हीरो डॉन बाइक से सब्जी लेने गया था। बाइक बाजार के पास मार्ग के किनारे खडी कर सब्जी खरीदने लगा इतने अग्यात चोर बाइक उठा ले गये पुलिस जांच मे जुटी है