सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां न्यायालय के आदेश पर पांच महीने बाद दर्ज हुआ दुश्कर्म के आरोप मे केस दर्ज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाना क्षेत्र के दुबांवा गांव निवासी बटेश्वर पुत्र समले पर आरोप लगाया कि वह बीस जुलाई को घर से बाहर खेतो मे शौंच के लिए गयी थी जहां पर आरोपी ने मार पीट कर दुश्कर्म कर मुंह न खोलने की धमकी देकर भाग गया था पुलिस ने रविवार को कोर्ट के आदेश पर मारपीट व दुष्कर्म के आरोप मे केस दर्ज का जांच शुरू कर दी